Breaking

Your Ads Here

Monday, February 24, 2025

कार सवारों ने मारी दो बाइकों में टक्कर, तीन युवकों की मौत

नित्य संदेश ब्यूरो 
मवाना। मेरठ-बिजनौर हाईवे पर गांव कौहला के पास दो बाइकों पर सवार तीन लोगों की दुर्घटना में मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को पुलिस ने इलाज के लिए मेरठ भेज दिया। जबकि तीनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चारों मीरापुर थाना क्षेत्र के गांव पुठ्ठी इब्राहिमपुर निवासी हैं।

थाना मीरापुर के गांव पुठ्ठी इब्राहिमपुर निवासी समीर पुत्र शाहिद, नदीम पुत्र तसलीम, शेरू पुत्र नसरा और सलमान पुत्र अमीरु दो बाइकों से मेरठ से देर रात 9.50 बजे के आसपास वापस गांव लौट रहे थे। जैसे ही ये लोग गांव कौहला के निकट मेरठ बिजनौर हाईवे पर पहुंचे तो किसी अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। चारों को सीएचसी ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने नदीम, शेरू और सलमान को मृत घोषित कर दिया, जबकि समीर की हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने मेरठ रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंचे नदीम के भाई सोनू ने बताया कि नदीम अपने साथियों के साथ खेतों से निकल रहे आलू की लोडिंग करने के लिए मेरठ गया था। जहां से देर शाम वापस गांव लौट रहा था। 

नदीम की तीन साल पहले ही शादी हुई है और उसकी डेढ़ साल की बेटी है। नदीम चार भाई और एक बहन में सबसे बड़ा था। पिता भी मजदूरी करते हैं। वहीं मृतक सलमान के भाई शमीम ने बताया कि वे दो भाई हैं, सलमान अविवाहिता था और उससे छोटा था। उसको मजदूरी पर जाने के लिए मना भी किया था, लेकिन वह नहीं माना। वहीं शेरू विवाहित है और उसके तीन बच्चे बताए गए हैं। मृतकों की उम्र 24 से लेकर 32 वर्ष तक है। वहीं तीनों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

वर्जन 
थाना प्रभारी विशाल श्रीवास्तव का कहना है कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। 

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here