उत्सव भारद्वाज
नित्य संदेश, मेरठ। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जनपद स्तर पर जिला प्रशासन व जिला विधिक प्राधिकरण द्वारा सारथी संस्था के सहयोग से डीएन डिग्री कॉलेज में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. बीएस यादव के संरक्षण एवं मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम में कल्पना पांडे अध्यक्ष सारथी सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा बताया गया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को 10 वर्ष पूर्व प्रारंभ किया गया था। जिसका उद्देश्य कन्या भ्रूण हत्या को रोकना तथा समाज में लिंग अनुपात को घटाना था। जिससे भ्रूण हत्या जैसे घृणित कृत्य को समाज से समाप्त किया जा सके। एंटी रोमियो सेल से इंस्पेक्टर प्रतिभा सिंह ने छात्राओं को संबंधित विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों 181, 1098, 112, 1930, 1076 के बारे में जानकारी दी। अशाज्योति केंद्र से सारिका त्यागी ने सभी को 181 की जानकारी दी। महिला एवं बाल विभाग की जिला कॉर्डिनेटर खुशबू शर्मा ने सभी को सरकार द्वारा बेटियों व महिलाओं के लिए चलाई जा रही सभी योजनाओं के बारे में अवगत कराया, प्रोफेसर वंदना गर्ग जी ने अंत मे सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment