Breaking

Your Ads Here

Friday, February 28, 2025

वुशू में भाई-बहन ने किया मेरठ का नाम रोशन

 


अरविंद कुमार सांगवान

नित्य संदेश, रोहटा। चंडीगढ़ में आयोजित विश्व प्रतियोगिता में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी विश्व टूर्नामेंट में चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के राहुल तोमर ने सांड इवेंट के 56 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल करके जिले का नाम रोशन किया है।

राहुल तोमर की बहन तनु ने लेमनिक टैंक यूनिवर्सिटी पंजाब में 56 किलो महिला भार वर्ग में रजत पदक हासिल किया। दोनों भाई-बहन गांव पूठखास रोहटा ब्लॉक के रहने वाले हैं। कोच कपिल कुमार ने बताया कि दोनों भाई बहनों ने परीक्षण करते हुए कठोर कार्य करते हुए महिला और पुरुष वर्ग दोनों में भार उठाकर रिकॉर्ड काम किया है। दोनों भाई बहन के नाम रोशन करने पर गांव में और परिवार में खुशी का माहौल है। कोच ने बताया कि दोनों ही वॉरियर फाइट क्लब के खिलाड़ी भी है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here