अरविंद कुमार सांगावान
नित्य संदेश, रोहटा। शुक्रवार को सीएचसी पर तैनात रहे वरिष्ठ टीकाकरण अधिकारी सतीश पाल सिंह का 36 साल की सेवा के बाद 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर सेवानिवृत हो गए। इस मौके पर विभाग के अधिकारियों ओर कर्मचारियों ने प्रशंसा करते हुए उनके कार्यों की सराहना की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता
सीएचसी प्रभारी डॉक्टर महक सिंह ने की व संचालन जीतपाल सिंह ने किया। ग्राम प्रधान
जटपुरा सुधीर राणा, मोहित, राहुल बालियान, मुकेश चाहल, बिमलेश, महेंद्री, विजय लक्ष्मी,
कविता, विक्रांत तोमर, प्रीति रानी, मीनाक्षी मलिक, सतेंद्र सिंह, परमानंद सिंह, सौरभ,
विनोद धामा, प्रदीप, कुलदीप व वरुण सहरावत आदि रहे। दूसरी ओर ब्लॉक में जीप चालक गोविंद
34 साल की नौकरी करने पर शुक्रवार सेवानिवृत हो गए। इन्हें भी ब्लॉक सभागार में सम्मानित
किया गया। इस मौके पर एडीओ आईएसबी गुलाम मोहम्मद, एडीओ पंचायत विश्वेंद्र सिंह एडीओ
पीपी प्रदीप कुमार, बीओ अमित कुमार, कृष्णपाल प्रजापति, रिजवान अली, अवधेश राणा, रामदेव
शर्मा, ओमप्रकाश, मुकेश, लखमीचंद, मुकेश, अनिल कुमार, शरद त्यागी, सुभाष पावर, सुनीता
आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता गुलाम मोहम्मद और संचालन विश्वेंद्र सिंह
ने किया।
No comments:
Post a Comment