अर्जुन देशवाल
नित्य संदेश, बहसूमा। टिकौला शुगर मिल ने किसानों का गन्ना भुगतान 28 करोड़ 24 लाख रुपये का संबंधित समितियों को भेज दिया है। जिसकी पुष्टि गन्ना समिति सचिव ने की है। उनका कहना है कि गन्ना भुगतान किसानों के खाते में भुगतान पहुंच जायेगा।
टिकौला शुगर मिल के अधिशासी
अध्यक्ष एमसी शर्मा एवं इडीपी मैनेजर ऋषिपाल धामा ने बताया कि शुगर मिल ने सत्र
2024-25 का 15 फरवरी से 21 फरवरी तक खरीदे गये गन्ने का सम्पूर्ण भुगतान
28.24 करोड़ रुपये (28 करोड़ 24 लाख) रुपये
का संबंधित समितियों के माध्यम से किसानों को कर दिया गया है। उनका कहना है कि किसान
अपना गन्ना आपूर्ति करने पर साफ स्वच्छ ताज़ा गन्ना डालें, ताकि मिल की रिकवरी अच्छी
हो और किसानों को भुगतान करने में कोई कमी न आए। गन्ना समिति सचिव सुभाषचंद यादव ने
भुगतान की पुष्टि करते हुए बताया कि उन्हें मिल की एडवाइस मिल चुकी है जल्द ही किसानों
के खाते में भुगतान पहुंच जायेगा।
No comments:
Post a Comment