Breaking

Your Ads Here

Friday, February 28, 2025

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी डा. वीके सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में स्वास्थ्य कार्यों की बिन्दुवार समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि धीमी प्रगति वाली योजनाओं में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लाना सुनिश्चित किया जाये।

उन्होंने सीएमओ को निर्देशित किया कि सरकारी एवं प्राईवेट अस्पतालों को वहां आने वाले मरीजों की संख्या के दस प्रतिशत मरीजों की टीबी जांच कराये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाये। सीएचसी, पीएचसी प्रभारियों को गांव में चौपाल लगाकर अस्पताल में दी जा रही सुविधाओं के बारे में बताये जाने के निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को शत-प्रतिशत भुगतान किया जाये। बैठक में वैक्सीनेशन, ई-संजीवनी स्टेटस, रोगी कल्याण समिति व्यय रिपोर्ट, अधूरे निर्माण कार्यों की प्रगति, यू-विन पर डाटा फीडिंग, जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत भुगतान रिपोर्ट, मंत्रा ऐप, आभा आईडी स्टेटस, बेड आक्यूपेन्सी, आयुष्मान भारत योजना की स्थिति, राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम, एएमएस अटेण्डेन्स स्टेटस, वैक्सीनेशन की स्थिति, दवाओं एवं स्वास्थ्य उपकरण की उपलब्धता एवं अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रम/रिपोर्ट की समीक्षा की गई। उन्होंने जनकल्याणकारी योजनाओं में लक्ष्य के अनुरूप कार्यवाही सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये। डिलीवरी की स्थिति की समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुये कहा कि आमजन को लाभ दिलाने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाये। इस अवसर पर सीएमओ डा. अशोक कटारिया, जिला विकास अधिकारी अम्बरीष कुमार, एसीएमओ, एमओआईसी, सीडीपीओ सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here