Breaking

Your Ads Here

Friday, February 28, 2025

सड़क हादसे में बीएसएफ जवान की मौत

 


शाहिद खान

नित्य संदेश, मेरठ। शुक्रवार सुबह सड़क हादसे में बीएसएफ जवान की मौत हो गई। हादसा दौराला थाना क्षेत्र के सकौती जीतपुर नंगली रूट पर हुआ। जवान मुजफ्फरनगर से मेरठ अपने दोस्त से मिलने के लिए आया था।

गुरुवार रात हुई बारिश से सड़क किनारे मिट्टी गीली थी। इसी बीच ट्रॉली के बाहर तक लटके गन्ने की चपेट में आकर जवान बुलेट से गिर गया। जवान का सिर ट्रैक्टर ट्रॉली के पहिए के नीचे आ गया। ट्रैक्टर ट्रॉली पर गन्ना ओवरलोड था, इससे हेलमेट के अंदर ही जवान का सिर पूरी तरह कुचल गया। लोथड़े हेलमेट में चिपक गए। बताया जा रहा है कि पीछे से गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली आई। गन्ना ट्रॉली के तीन-चार फीट बाहर लटका था। ट्रॉली पर लगभग 10 फीट ऊंचा ओवरलोड गन्ना लादा गया था। इसी गन्ने की चपेट से बीएसएफ जवान की बुलेट बेकाबू हुई। सड़क किनारे मिट्टी गीली होने से बुलेट फिसल गई और ट्रॉली के पहिए के नीचे आ जाने से जवान की मौत हो गई। हादसे के वक्त राहगीरों ने ट्रैक्टर को रोक लिया। ट्रैक्टर ड्राइवर मौका पाकर भाग गया। पुलिस ने जेब से मिली आईडी के जरिए मृतक की पहचान की। इसके बाद उसके परिजनों को सूचना दी।



दोस्त से मिलकर लौटते समय हादसा हुआ

मुजफ्फरनगर में चित्तौड़ा थाना खतौली के रहने वाले शेंकी बीएसएफ में जवान था। वो शुक्रवार सुबह मेरठ के दौराला में अपने दोस्त से मिलने आया था। दोस्त से मिलकर घर लौट रहा था, तभी नंगली मार्ग पर उसका एक्सीडेंट हो गया।

चालक की तलाश जारी

दौराला थाना पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। पुलिस ट्रैक्टर चालक की तलाश कर रही है। परिवार वालों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।



No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here