Breaking

Your Ads Here

Friday, February 28, 2025

प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने कराई थी अजय की हत्या

 


-दो दिन पहले कुसेडी के जंगल में मिली थी लाश, आरोपित गिरफ्तार

शाहिद खान

नित्य संदेश, मेरठ। 25 फरवरी को जानीखुर्द थाना क्षेत्र के गांव कुसेड़ी में मिले अजय उर्फ बिट्टू के शव मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी संगीता और उसके रिश्तेदार को हिरासत में लिया है। पुलिस जांच में मृतक की पत्नी और एक अन्य युवक के अवैध संबंधों की बात सामने आई है। पता चला कि अजय की हत्या के बाद दोनों शादी करने वाले थे। उससे पहले ही पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया।

जानीखुर्द क्षेत्र में 2 दिन पहले जिस अजय की लाश बाग के पास ईंट से कूंची हुई मिली थी उस हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। इसमें अजय की पत्नी संगीता ने अपने प्रेमी अवनीश और अपनी बहन पूनम के साथ मिलकर पति की हत्या की है। इस मामले में अवनीश का एक साथी आशू भी शामिल है, जो फिलहाल फरार है। पुलिस ने इन तीनों को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। वहीं आशू की तलाश में जानी थाने की 3 टीमें लगी हैं। पकड़े गए तीनों आरोपियों ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है। गौरतलब है कि जानी थाना क्षेत्र के गांव कुसेड़ी के जंगल में एक युवक का शव मिला था। मृतक की पहचान विजयपाल के पुत्र अजय उर्फ बिट्टू के रूप में हुई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। जांच में पता चला कि अजय देहरादून में काम करता था। मेरठ में ताऊ के पोते की शादी में आया था। घरवालों का आरोप है कि बेटे अजय की इसी दौरान उसकी हत्या की गई है।

प्रेमी के साथ शादी करना चाहती थी पत्नी

जब पुलिस ने मामले की जांच की तो मोबाइल काल डिटेल में पता चला कि अजय की पत्नी संगीता का उनके रिश्तेदार गाजियाबाद निवासी अवनीश के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। अजय के रुढ़की जाने के बाद अक्सर ही अवनीश गांव आता और संगीता से मिलता था। दोनों शदी करने वाले थे। लेकिन इससे पहले अजय को रास्ते से हटाना जरूरी था।

बाग में ले जाकर मार डाला

दोनों ने मिलकर योजना बनाई। 25 फरवरी को दोनों ने अजय को पहले घर पर शराब पिलाई। इसके बाद खेत में ले जाकर ईंट मारकर हत्या कर दी। शव को बाग में ही छोड़ दिया। अवनीश और संगीता दोनों ने जुर्म कुबूल किया है। अजय की चार साल की बेटी और पांच साल का बेटा भी है।

ये कहा एसपी देहात ने

पूरे मामले में एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि संगीता का अवनीश नामक व्यक्ति से प्रेम प्रसंग था। उसने अपनी बहन पूनम जो पहले से संगीता के पति अजय से रंजिश रखती थी उसे साथ लेकर अपने पति की हत्या कर दी। इस मामले में अवनीश का एक दोस्त आशु अभी फरार है। उसकी भी तलाश की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here