Breaking

Your Ads Here

Friday, February 28, 2025

वेतन न मिलने पर पैंथर कंपनी के गार्डस बैठे धरने पर

 



नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। सुपरटेक कॉलोनी में पैंथर कंपनी के सिक्योरिटी गार्ड्स धरना प्रदर्शन पर बैठ गए हैं। गार्ड्स का आरोप है कि पिछले 4 महीने से कंपनी ने उनको सैलरी नहीं दी है। ऐसे में वो कैसे अपना घर-परिवार चलाएं। कैसे गुजारा करें। कंपनी उनसे रोजाना काम लेती है, लेकिन सैलरी नहीं दे रही। इसी के चलते गार्ड्स ने धरना-प्रदर्शन किया है।

पल्लवपुरम थाना क्षेत्र के सुपरटेक कॉलानी में पैंथर कंपनी के गार्ड्स धरना दे रहे हैं। गार्ड्स का आरोप है कि कंपनी बार-बार बातें बना रही है, लेकिन सैलरी नहीं दे रही। उन्होंने कहा कि हमारा भी परिवार है, बच्चे हैं। बच्चों की पढ़ाई से लेकर घर का राशन भरना मुश्किल हो रहा है। हमें रोजाना ड्यूटी करने को कहा जाता है लेकिन सैलरी नहीं दी जा रही। गार्ड्स ने कहा- अगर कंपनी ने वेतन नहीं दिया तो हम धरने से उठेंगे नहीं। ये धरना जारी रहेगा और पुलिस, प्रशासन तक अपनी शिकायत करेंगे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here