Breaking

Your Ads Here

Monday, March 3, 2025

प्लास्टिक प्रदूषण एक गंभीर वैश्विक समस्या: प्रो. आरएस यादव


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। आज के समय में प्लास्टिक प्रदूषण एक गंभीर वैश्विक समस्या बन चुका है, जिससे पर्यावरण, जलवायु और मानव स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। इसी विषय पर जागरूकता बढ़ाने एवं समाधान तलाशने के उद्देश्य से प्राचार्य प्रोफेसर अंजू सिंह के निर्देशन में शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय माधवपुरम के रसायन विज्ञान विभाग द्वारा एक प्लास्टिक प्रदूषण से समस्या व उनके निदान पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। 

जिसमें मुख्य वक्ता एमएमएच कॉलेज गाजियाबाद के प्रो. आरएस यादव ने प्लास्टिक प्रदूषण के पर्यावरणीय एवं जैव विविधता पर प्रभाव, प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन के प्रभावी तरीके, सतत विकास एवं प्लास्टिक का वैकल्पिक उपयोग, जनसहभागिता से प्लास्टिक प्रदूषण की रोकथाम पर अपने विचार साझा किया। तत्पश्चात रसायन विज्ञान विभाग के डॉ सुरेश कुमार पटेल ने प्लास्टिक प्रदूषण का वैश्विक आंकड़ा प्रस्तुत करते हुए प्लास्टिक प्रदूषण में रसायन विज्ञान के छात्राओं की भूमिका पर प्रकाश डाला और छात्राओं को वक्त द्वारा सुझाए गए उपायों को व्यवहार में अपनाने हेतु प्रेरित किया। अंत में कार्यक्रम के संयोजक रोशन लाल ने अपने संबोधन में प्लास्टिक प्रदूषण के कारण उत्पन्न होने वाले खतरनाक रसायनों के मानव शरीर पर क्या प्रभाव के बारे में प्रकाश डाला और छात्राओं से आह्वान किया कि वे जहां तक सम्भव हो प्लास्टिक का कम से कम प्रयोग करें। कार्यक्रम के अन्त में रोशनलाल ने प्रोफेसर रविन्द्र सिंह यादव। डाक्टर सुरेश पटेल व उपस्थित सभी श्रोताओं का सभी को धन्यवाद दिया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here