शाहिद खान
नित्य संदेश, मेरठ। हसनपुर से कार में सवार होकर मेरठ जा रहे दंपती हादसे के शिकार हो गए। पत्नी सीमा सैनी (35) की मौके पर मौत हो गयी, जबकि पति चमन सैनी (40) की उपचार के दौरान मेरठ के अस्पताल में मौत हो गई। दो बेटियां घायल हो गई।सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद दंपती के शव हसनपुर पहुंचे तो परिजनों में चीख पुकार मच गई।
हसनपुर के मोहल्ला कोट पूर्वी रहरा रोड शिव मंदिर के सामने रहने वाले चमन सैनी का परिवार रहता है। वह मोबाइल की दुकान के साथ-साथ प्रॉपर्टी डीलिंग का काम भी करते थे। रविवार दोपहर को वह अपनी गर्भवती पत्नी सीमा सैनी तथा दो बेटियों के साथ कार में सवार होकर मेरठ से दवाई लेने जा रहे थे। हापुड़ क्षेत्र में फ्लाईओवर के पास उनकी कार हादसे का शिकार हो गई। हादसे में कार सवार चारों घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया। जहां सीमा सैनी को मृत घोषित कर दिया। वहीं चमन सैनी को मेरठ रेफर कर दिया गया। देर रात उपचार के दौरान चमन सैनी की भी मौत हो गई। दोनों बेटियां शिखा और ऐली की हालत गंभीर है। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद दंपती का शव घर पहुंचा तो परिवार में चीख पुकार मच गई। परिजनों के अनुसार सीमा सात महीने की गर्भवती थी। दोनों बेटियों का अस्पताल में उपचार कराया जा रहा है।
एक साथ उठी पति-पत्नी की अर्थी तो हर आंख हुई नम
हसनपुर के दंपती की सड़क हादसे में मौत की सूचना मिलने पर परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। पोस्टमार्टम के बाद जब दोनों के शव सोमवार की दोपहर बाद घर पहुंचे तो परिवार में मातम छा गया। दोनों की अर्थी एक साथ उठी तो हर आंख नम हो गई। पति पत्नी दोनों होने वाले बच्चे के लिए बहुत उत्साहित थे। चमन अपनी गर्भवती पत्नी का बहुत ख्याल रखते थे। उधर मां-बाप की मौत से दो बेटियों के सिर से उनके मां-बाप का साया उठ गया है।
No comments:
Post a Comment