Breaking

Your Ads Here

Monday, March 3, 2025

समीर रिज़वी का शेष भारत की टीम के लिए हुआ चयन

 

टीम नौ मार्च से मोहाली में सीके नायडू चैंपियन पंजाब से भिड़ेगी

नित्य संदेश ब्यूरो 
नई दिल्ली। रांची के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर मोहन का चयन शेष भारत (रेस्ट ऑफ इंडिया) अंडर-23 टीम में किया गया है। वह झारखंड के एकमात्र क्रिकेटर है। जिनका चयन शेष भारत की टीम में किया गया है। शेष भारत की टीम नौ मार्च से मोहाली में कर्नल सीके नायडू की चैंपियन पंजाब के खिलाफ खेलेगी। शेष भारत टीम में चयनित सभी खिलाड़ियों को छह मार्च को मोहाली में रिपोर्ट करने को कहा गया है। टीम में शिखर मोहन के अलावा मैकनील एचएन, हर्षल अजय, समीर रिजवी, आयुष सचिन वर्तक, वेदांत मुरकर, हिमांशु सिंह, विकी ओस्तवाल, पीयूष दाहिया, अशोक शर्मा, जय मालुसरे, आराध्य यादव, रौनक वघेला, प्रग्नेश के, प्रखर चतुर्वेदी को शामिल किया गया है. टीम के कोच ऋषिकेश कनितकर हैं. राजेश पवार, मुनीश बाली, श्रीकांत अयंगर, हर्षा ए और अनिरुद्ध देशपांडे सपोर्ट स्टाफ होंगे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here