नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। मेरठ बार एसोसिएशन चुनाव 2025-2026 में बहुत सी विसंगतियां हैं, इसलिए परिणाम और मतगणना रोक दी जाए, पूरी चुनाव प्रक्रिया रोक दी जाए। इसको लेकर एडवोकेट पंकज जैन ने विरोध किया.
पंकज जैन एडवोकेट द्वारा आवेदन में कहा गया है कि नॉमिनेशन जो रद्द किया था जिस आधार पर, प्रस्तावक के ऊपर किसी सीओपी के कारण, उसी प्रस्तावक का वोटर लिस्ट में नाम है और उसको वोट भी डालने दिया गया. यही नहीं जो वोटर लिस्ट थी कई ऐसे नाम थे जिनमें डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन में जो पदाधिकारी पद पर लड़े है, उनकी भी वोट थी, उन्होंने भी वोट दिया. इस प्रकार वोटर लिस्ट में बहुत खामियां थी, पूरा चुनाव ही अवैध है, 4 तारीख को होने वाली मतगणना को भी रोका जाए और चुनाव परिणाम पर तुरंत रोक लगाई जाए.
No comments:
Post a Comment