ड्रोन शो व रोबो रेस का रहा जलवा, भावी वैज्ञानिकों ने अपनी रचनात्मक प्रतिभा से खूब बटोरी तालियां
अनम शेरवानी
नित्य संदेश, मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग कॉलेज में दो दिवसीय विज्ञानोत्सव का रचनात्मक तकनीक के शानदार प्रदर्शन के साथ भव्य शुभारंभ हुआ। विज्ञानोत्सव में सुभारती इंजीनियरिंग कॉलेज के विद्यार्थियों ने तकनीकी हुनर का प्रदर्शन करते हुए ड्रोन शो, रोबो रेस, आइडिया हैकाथॉन, प्रोजेक्ट प्रदर्शनी, लैन गेमिंग, तकनीकी पोस्टर प्रस्तुति, सर्वश्रेष्ठ चित्र, सर्वश्रेष्ठ रील और शॉर्ट्स को प्रदर्शित कर खूब तालियां बटोरी।
विज्ञानोत्सव का शुभारंभ कुलपति मेजर जनरल डॉ.जी.के.थपलियाल व मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ.शल्या राज ने किया। उन्होंने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आविष्कार से जीवन सुगम बनता है। कार्यकारी अधिकारी डॉ कृष्णा मूर्ति ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए छात्र छात्राओं की प्रतिभा की सराहना की। सुभारती इंजीनियरिंग कॉलेज के डीन डॉ. मनोज कपिल ने बताया कि विज्ञानोत्सव को छात्र छात्राओं ने ज्ञान के जश्न के रूप में मनाया है। इसमें मुख्य रूप से विकसित भारत के उद्देश्यों को पूर्ण करने का संकल्प लिया गया है। दो दिनों तक चलने वाले विज्ञानोत्सव के विजेताओं को 50,000/- की पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया जाएगा। विज्ञानोत्सव में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, नए अविष्कार व अनुसंधान को बल देकर विद्यार्थियों को प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान किया गया है। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. विश्वास मिश्रा रहे। धन्यवाद ज्ञापन डॉ.मुकेश रूहेला ने किया।
मंच का संचालन निमिषा, अजय नागर, ऐश्वर्या व आकाशदीप ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर आईक्यूएसी निदेशक डॉ कपिल कुमार, डॉ अनिंदय भांझा, अमित कुमार वर्मा, डॉ आर के घई, डॉ सुभाष तिवारी, डॉ रेनू मावी, डॉ इंद्रनील बोस सहित विभिन्न आयोजनों में निर्णायक के रूप में डॉ. लुभान सिंह, डॉ. संचित प्रधान, डॉ. विधि खंडेलवाल, डॉ. मंजू अधिकारी, डॉ. नेहा सिंह, डॉ. रूपेश पांडे, डॉ. सारिका अभय, डॉ. निशा राणा, डॉ. अवनीश कुमार त्यागी, डॉ. राखी झा, आशीष आर्य, डॉ. धीरेन नायर आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment