Breaking

Your Ads Here

Monday, March 3, 2025

भौतिक विज्ञान विभाग कराएगा International Conference on frontier Research in Materials Science and Technology का आयोजन

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के भौतिकी विज्ञान विभाग में सोमवार को एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। भौतिक विज्ञान विभाग International Conference on frontier Research in Materials Science and Technology का मार्च 4-5 को अटल सभागार में आयोजन कराया जा रहा है। इस Conference में प्रो. अजीत कौशिक (USA), प्रो. योगेन्द्र कुमार मिक्ता (Denmark) व प्रो. एन्टन गारडेसिक (Slovenia) से आनलाइन माध्यम से मुख्य वक्ता के रूप में जुड़ेंगे। 

प्रो. राजन झा (IIT Bhubaneswar), प्रो. गगन कुमार (IIT Guwahati), प्रो. राजेन्द्र ढ़ाका (IIT Delhi), प्रो. सतीश कुमार दुबे (IIT DePN), प्रो. विवेक कुमार मलिक (IIT Roorkee), प्रो. तौकीर अहमद (JMI New Delhi), डा. मुकेश जेवरिया (CSIR-NPL Delhi), डा. सुनील सिंह कुशवाहा (CSIR-NPL Delhi), डा. प्रीतम सिंह (CSIR-NPL Delhi), डा. प्रदीप कुमार (CSIR-AMPRI Bhopal), डॉ. अभिषेक मीणा (SSPL, DRDO), प्रो. अखिलेश कुमार सिह (IIT- BHU) आदि मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहेगें । Conference में प्रो. अशोक कुमार नागावत, Vice Chancellor. Delhi skill and Entrepreneurshy Univenty, मुख्य अतिथि के रूप में उद्‌घाटन सत्र में उपस्थित रहेगें। प्रेसवार्ता में शोध निदेशक प्रोफेसर वीरपाल सिंह, प्रोफेसर अनुज कुमार, प्रोफेसर संजीव कुमार शर्मा, डॉक्टर योगेंद्र गौतम, डॉक्टर अनिल यादव डॉक्टर कविता शर्मा, डॉक्टर विवेक नौटियाल मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here