Breaking

Your Ads Here

Wednesday, February 26, 2025

शिव भक्तों ने जल चढ़ाकर की महादेव की आराधना

 


रवि गौतम

नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। गान्धारी सरोकार आशेनाथ आश्रम, गोपेश्वर मंदिर, शिव बड़ा मंदिर, झारखंडी मंदिर, देवी मंदिर आदि शिवालयों में सैकड़ों शिव भक्तों ने महादेव का जलाभिषेक किया और मन्नतें माँगी, वही कांवड़ियों ने चढ़ाकर शिव आराधना की भण्डारे का आयोजन किया।

अखिल विद्या समिति के अध्यक्ष विष्णु अवतार रुहेला ने बताया कि शिवभक्तों   की सेवा के लिए सभी व्यवस्था की गई है। रात्रि में महादेव का महारुद्राभिषेक और शिव विवाह का आयोजन किया गया। विधि विधान से शिवजी को विशेष पूजन किया। इस अवसर पर सभासद आदेश गुर्जर, नरेश गुर्जर, जितेंद्र चौधरी, अंकित गुर्जर, उमेश, राजेश, आशेनाथ मंदिर पर सुरेश गुरु ने सरनपाल कांवर चढ़ाकर अपने परिवार को सुख, शांति  के लिए कामना की, जहां नेपाल सिंह, नंद किशोर पप्पू, सन्तराम सैनी, अरविन्द गुर्जर, जोगेन्द्र शर्मा, राजू, अजीत सिंह, पूनम रुहेला, स्वाति, प्रिया, मोहिनी वर्मा, भगवती प्रजापति, रिंकू सिंह, रितु गौतम आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here