नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। पेप्सिको इंडिया के बोल्ड एंड फीयरलेस बेवरेज
ब्रांड माउंटेन ड्यू® ने नए रोमांचक कैंपेन के साथ गर्मियों की तैयारी
शुरू कर दी है। हम यह बताते हुए रोमांचित हैं कि माउंटेन ड्यू® ने भारतीय सिनेमा के मेगास्टार सलमान खान और ऋतिक रोशन को साथ
लाकर इतिहास रचा है।
कैंपेन के बारे
में माउंटेन ड्यू, पेप्सिको इंडिया की कैटेगरी लीड अकांक्षा दलाल ने कहा, दोनों मेगास्टार ने साथ मिलकर ‘डर के आगे जीत है’ के
संदेश को आगे बढ़ाया है। दोनों सितारे एक अनूठे टीवीसी में नजर आएंगे, जिसमें दिखाया गया है कि हम हौसले और दोस्ती के दम पर हर चुनौती को पार
करने का रास्ता निकाल सकते हैं। दुनिया पहली बार
दोनों एक्शन हीरो सलमान खान और ऋतिक रोशन को स्क्रीन पर साथ देखने वाली है, जो अपने आप में माउंटेन ड्यू® के उपभोक्ताओं के साथ-साथ इनके प्रशंसकों के
लिए भी किसी रोमांच से कम नहीं है। इस शानदार विज्ञापन में हमें दोस्तों का एक समूह
नजर आता है, जो खूबसूरत
बर्फीली पहाड़ियों में केबल कार से सफर कर रहा है। अचानक केबल टूटती है और कार खाई
की ओर गिरने लगती है। इस दिल दहला देने वाले दृश्य के बीच ऋतिक और सलमान खान
बहादुरी और टीमवर्क का अनूठा उदाहरण पेश करते हैं और एक बड़े हादसे को टाल देते
हैं। यह विज्ञापन हर उस व्यक्ति की कहानी दिखाता है, जिसने डर का सामना किया है और यह हमें याद दिलाता है कि कैसे
दोस्त साथ हों तो हिम्मत कई गुना बढ़ जाती है।
माउंटेन ड्यू के
ब्रांड एंबेसडर के रूप में अपने नए कैंपेन को लेकर सलमान खान ने कहा, “मैं ब्रांड एंबेसडर के रूप में माउंटेन
ड्यू से हाथ मिलाकर रोमांचित हूं। हौसला रखने और डर का सामना करने का इस कैंपेन का
संदेश मेरे दिल के करीब है। यह दोस्ती की ताकत दिखाता है। यह मुश्किल वक्त में
दोस्तों का साथ होने और चुनौतियों से पार पाने की कहानी है। ‘डर के आगे जीत है’ अपने आप में बहुत गहरा संदेश है
और इसे पर्दे पर पेश करने को लेकर मैं रोमांचित हूं।”
इस बीच, ब्रांड एंबेसडर ऋतिक रोशन ने कहा, ‘माउंटेन ड्यू हमेशा से दायरे से बाहर
निकलने और डर का सामना करने का संदेश देती है और मैं इससे बहुत जुड़ाव अनुभव करता
हूं। यह कैंपेन खास है, क्योंकि यह दिखाता है कि बहादुरी
हमेशा अकेले चलने में नहीं है, बल्कि हौसला वह ताकत है,
जो हमें एक-दूसरे से मिलती है। यह याद दिलाता है कि जब हम साथ होते
हैं, तो किसी भी चुनौती का सामना कर सकते हैं। यही संदेश इस
कैंपेन को इतना शक्तिशाली बना देता है।’
कैंपेन के बारे
में माउंटेन ड्यू, पेप्सिको इंडिया की कैटेगरी लीड अकांक्षा दलाल ने कहा, ‘माउंटेन ड्यू निडरता का संदेश देती है और यह
कैंपेन दोस्ती की ताकत के साथ इस संदेश को नई ऊंचाई तक ले जाता है। चुनौतियों का
सामना साथ मिलकर किया जाए, तो हौसला बढ़ जाता है और इस कैंपेन की यही वो बात है, जो इसे लोगों से जोड़ती है। ऋतिक रोशन और सलमान खान को पहली बार साथ लाना सिर्फ
उनकी अपनी पहचान से जुड़ा मामला नहीं है, बल्कि यह उस एनर्जी के बारे में है, जो
एक टीम के रूप में उन दोनों के साथ आने से पैदा होती है। यह कैंपेन दायरे से बाहर
निकलनेऔरचुनौतियों का सामना करने के बारे में हैं। यह कैंपेन इस बात को साबित करता
है कि सही साथ मिले तो कोई डर ऐसा नहीं है, जिसे जीता न जा
सके।’
भारतीय फिल्म
निर्देशक अली अब्बास जफर ने कहा, ‘माउंटेन
ड्यू कैंपेन का निर्देशन शानदार अनुभव रहा है। ऋतिक रोशन और सलमान खान को डायरेक्ट करना और इस
ब्रांड के साथ काम करनारोमांचक है। ‘डर के आगे जीत है’ के साथ हमने दिखाया है
कि जब हम साथ मिलकर चुनौतियों का सामना करते हैं तो हौसला बढ़ जाता है, जो यह साबित करता है कि अगर हम हाथ थामकर बढ़ें तो डर की हार होती है। इन
बेहतरीन सितारों और हमेशा दायरों को तोड़कर आगे बढ़ने की सीख देने वाले ब्रांड के
साथ काम करनाबेहदसुखदऔरप्रेरणादायकरहा। मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म लोगों को अपनी ताकत को समझने
के लिए प्रेरित करेगी।’
लियो बर्नेट
एजेंसी के को-चीफ क्रिएटिव ऑफिसर और कैंपेन के क्रिएटिव लीड विक्रम पांडे ने कहा, ‘माउंटेन ड्यू को इसके लार्जर दैन लाइफ
एक्शन के लिए जाना जाता है और हमारी नवीनतम कैंपेन एक नहीं, बल्कि बॉलीवुड के दो एक्शन आइकन्स ऋतिक रोशन और सलमान खान को साथ लाई है, जो अपने आप में थ्रिल को बढ़ाने वाला है।
ब्रांड की फिलॉसफी ‘डर के आगे जीत है’
के संदेश के साथ नई फिल्म में ऋतिक और सलमान खुद को एक मुश्किल हालात में ऊंचाई पर फंसा हुआ
पाते हैं, जहां माउंटेन ड्यू के साथ दोनों
अपने डर को जीत में बदल देते हैं। यह कैंपेन दिखाती है कि जब आप मजबूती से सीना
तानकर खड़े होते हैं, तो डर के लिए जगह नहीं बचती। दोनों साथ
मिलकर दर्शकों को संदेश देते हैं कि जब आपकी सोच सही होती है और आपके साथ सही
पार्टनर होता है, तो ऐसा कोई डर नहीं जिसे आप हरा नहीं सकते।’
- इन गर्मियों में माउंटेन ड्यू® के साथ अपने डर को गले लगाएं, मुश्किलों से पार पाएं और साथ मिलकर चुनौती
का सामना करें।
-
माउंटेन ड्यू® का नया टीवीसी
टीवी, डिजिटल, आउटडोर
और सोशल मीडिया समेत 360 डिग्री कैंपेन के तौर पर आगे बढ़ेगा। माउंटेन ड्यू® मॉडर्न एवं ट्रेडिशनल रिटेल आउटलेट्स और
ई-कॉमर्स/क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर सिंगल-सर्व और मल्टी-सर्व पैक में उपलब्ध
है।
No comments:
Post a Comment