अर्जुन देशवाल
नित्य संदेश, बहसूमा। बुधवार को महाशिवरात्रि है, इसके लिए शिवालय सज गए हैं। शिवालयों को दुल्हन की तरह सजाया गया है।
महाशिवरात्रि के दिन जलाभिषेक करने के लिए आने वाले शिवभक्तों की सुविधा को लेकर भी तैयारी की जा रही है. सुरक्षा को लेकर उचित प्रबंध किए जा रहे हैं. मंदिर में साफ सफाई के साथ सजावट का भी कार्य चल रहा है. सैफपुर फिरोजपुर महादेव मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. बुधवार को महाशिवरात्रि का त्यौहार मनाया जाएगा. सैफपुर फिरोजपुर महादेव मंदिर में शिवरात्रि के दिन सबसे ज्यादा भीड़ जुटती है. महिला शिभक्तों के लिए विशेष सुविधा प्रदान की जा रही है. मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व को लेकर मंगलवार की रात्रि को जागरण का आयोजन किया गया. शिवरात्रि के दिन हजारों की संख्या में शिवभक्त जलाभिषेक करने के लिए पहुंचते हैं. शिवभक्त संजय कुमार, कालू, नीरज आदि ने बताया कि शिवरात्रि के दिन भगवान शिव का व्रत रखकर पूजा अर्चना करने से सभी मन्नतें पूर्ण हो जाती है।
No comments:
Post a Comment