अर्जुन देशवाल
नित्य संदेश, बहसूमा। सैफपुर फिरोजपुर महादेव मंदिर पर मंगलवार को शिवभक्तों के लिए निशुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ किया गया।
डाक्टर साजिद शिविर के जरिए हरिद्वार से आने वाले शिव भक्तों का निशुल्क चिकित्सा सुविधा और दवाई दी जाएंगे. यह शिविर कावड़ यात्रा मेला संपन्न होने तक चलेगा। क्षेत्र वासियों ने कांवड़ियों के लिए डॉक्टर साजिद द्वारा लगाए गए निशुल्क चिकित्सा एवं जागरूकता शिविर की सराहना की। क्षेत्रवासियों ने कहा कि चिकित्सा शिविर में कावड़ियों को निशुल्क चिकित्सा के साथ ही उन्हें दवाई एवं जल उपलब्ध कराना और पर्यावरण सहित विभिन्न मुद्दों पर जागरूक करना प्रशंसनीय है। डॉक्टर साजिद ने कहा कि हरिद्वार से आने वाले शिवभक्तों को निशुल्क चिकित्सा व दवाई उपलब्ध कराई जाएगी।
No comments:
Post a Comment