Breaking

Your Ads Here

Tuesday, February 25, 2025

10 छात्रों ने यूजीसी-नेट उत्तीर्ण किया, सम्मान समारोह हुआ आयोजित


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के छात्रों ने यूजीसी-नेट (UGC-NET) परीक्षा में शानदार सफलता अर्जित कर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है। 

इस वर्ष जेआरएफ (JRF) के लिए 1 छात्र, नेट (NET) के लिए 7 छात्र और पीएचडी (Ph.D.) के लिए 2 छात्र सफल रहे हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन और विभाग की ओर से सफल छात्रों के सम्मान में एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षकों और छात्रों ने मिलकर इस उपलब्धि का उत्सव मनाया। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि को लेकर विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग में हर्ष का माहौल रहा। छात्रों को प्रोत्साहित करने और भविष्य में और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें सफल छात्रों को प्रशंसा चिन्ह और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर रविन्द्र कुमार, प्रोफेसर विकास शर्मा, डॉक्टर भावना सिंह सहित विभाग के सभी शिक्षकों ने सफल छात्रों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। 

जेआरएफ प्राप्त करने वाले छात्र: दुष्यंत। 
यूजीसी-नेट (NET) उत्तीर्ण करने वाले छात्र: आनंदिता दास, रूपेंद्र, गीता शर्मा, मीनू नागर,अजय सिंह धामी, श्रुति, अदिति मिश्रा। 
पीएचडी के लिए चयनित छात्र: अनुपम भारद्वाज, प्रियंका

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here