Breaking

Your Ads Here

Friday, February 21, 2025

राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रथम एक दिवसीय शिविर का आयोजन


डॉ. पूजा राय
नित्य संदेश, मेरठ। कनोहर लाल स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में प्राचार्या प्रो. किरण प्रदीप के संरक्षण में 'स्वयं सेविका उन्मुखीकरण कार्यक्रम' विषय पर राष्ट्रीय सेवा योजना सत्र 2024- 25 के प्रथम एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। 

राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ पूजा राय ने नव पंजीकृत स्वयं सेविकाओं को राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यप्रणाली, नियम,अनुशासन तथा उद्देश्य के विषय में विस्तार से बताया तथा मार्गदर्शन किया। उन्होंने बताया कि एनएसएस का एकमात्र उद्देश्य युवा छात्रों को सामुदायिक सेवा के माध्यम से अपने व्यक्तित्व को विकसित करने के लिए अनुभव प्रदान करना है। राष्ट्रीय सेवा योजना छात्राओं को सृजनात्मक एवं रचनात्मक कार्यों के प्रति प्ररित कर समाज सेवा का अवसर प्रदान करती है और उनके व्यक्तित्व को निखारने एवं भविष्य में उन्हें कर्त्तव्यनिष्ठ, संवेदनशील तथा उपयोगी नागरिक के रूप में संवारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। इसके साथ ही सामान्य शिविर एवं विशेष शिविर के नियमों इत्यादि के विषय में स्वयं सेविकाओं को अवगत कराया। 
तत्पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविका कनिष्का, नेहा, आकांक्षा, शैली के द्वारा नवपंजीकृत स्वयंसेविकाओं को लक्ष्य गीत, स्वागत ताली तथा अन्य नियमों के विषय में बताया गया एवं अभ्यास कराया गया।
   

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here