नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। श्री 1008 भगवान पार्श्वनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर दुर्गाबाड़ी सदर के भूतल पर स्थित वर्तमान शासन नायक चौबीसवें तीर्थंकर 1008 भगवान महावीर की वेदी के समक्ष चल रहे 48 दिवसीय महामंगलकारी भक्तामर विधान के समापन पर विधानाचार्य ब्रह्मचारिणी स्वीटी दीदी को सकल सदर जैन समाज द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर एडिशनल चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट योगेश जैन मुख्य अतिथि के रूप में आए। उन्होंने अपने संबोधन में जैन समाज के लोगों को अपने बच्चों को व्यापार कराने के अलावा विभिन्न सरकारी विभागों में कार्य करने के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार हरियाणा के एक छोटे से शहर से मेहनत और लगन से पढाई कर वे आज इस पद पर पहुंचे हैं। इस विधान के आयोजनकर्ता विनोद जैन, मनीष जैन और फूलचंद जैन को भी मेरठ में पहली बार हुए 48 दिवसीय विधान को सफलतापूर्वक निर्विघ्न संचालित करने पर बधाई दी। विनेश जैन, पारस जैन, अक्षत जैन, रेखा जैन, नीता जैन, अजय जैन आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment