Breaking

Your Ads Here

Thursday, February 13, 2025

घर में घुसकर विधवा महिला से दुष्कर्म का प्रयास, एसएसपी से की शिकायत


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। गुरुवार को थाना कंकरखेड़ा निवासी एक महिला ने एसएसपी से शिकायत करते हुए मारपीट करने व दुष्कर्म का प्रयास करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

पीड़िता ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में कहा कि वह
लक्ष्मीनगर, निकट-मौहम्मदपुर लाला, थाना कंकरखेड़ा, की निवासी है, प्रार्थिनी एक विधवा महिला है, और घरो में झाडू-पौच्छा करके अपना व अपने बच्चो का पालन-पोषण करती है। प्रार्थिनी व प्रार्थिनी की लड़की 06 फरवरी की रात्रि 11 बजे के आस-पास घर में अकेली थी, तभी पंकज पुत्र राजेन्द्र, अनुज पुत्र राजेन्द्र, रेशपाल उर्फ सोनू पुत्र नामालूम, तुषार पुत्र मनोज, राज पुत्र नामालूम, अजय पुत्र नामालूम व दो अज्ञात लोग अपने हाथों में तमंचे लेकर जबरन प्रार्थिनी के घर में घुस आये, घर में घुसते ही रेशपाल उर्फ सोनू, पंकज, अनुज ने प्रार्थिनी के चाटे, लात व घूसे मारने शुरू कर दिये. उपरोक्त लोग तमंचे के बल पर प्रार्थिनी की पुत्री को उठाकर ले गये, और घर में रखे करीब दस हजार रूपये व लड़की की शादी के लिये बनाये जेवर लूटकर ले गये, पीड़िता ने एसएसपी से आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। एसएसपी ने जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here