Breaking

Your Ads Here

Thursday, February 13, 2025

फेयरवेल और फ्रेशर पार्टी में छात्र-छात्राओं ने दी शानदार प्रस्तुति


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। महावीर विश्वविद्यालय में शिक्षा विभाग द्वारा फेलीसिटेशन कम फेयरवेल एंड वेलकम फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। इसमें नवागत फ्रेशर और पासआउट फेयरवेल छात्रों को सम्मानित भी किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। 

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि वाईस चेयरपर्सन शीतल कौशिक ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि जिस जगह पर विद्यार्थी को अपनी संस्कृति और विरासत के बारे में जानकारी दी जाती है वहां पर विद्यार्थी का हर तरह से विकास होता है व छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
छात्रों ने कार्यक्रम में सांस्कृतिक डांस , गायन, मिमिक्री, रैंप वॉक और शैक्षिक खेल कराए | सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सभी बैठे हुए लोगों का मन मोह लिया।मिस्टर फ्रेशर मैक्स मिलियन , मिस फ्रेशर कलश व मिस्टर फेयरवेल कार्तिक, मिस फेयरवेल महिमा का चयन कर छात्रों को पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम के माध्यम से नए और पुराने छात्रों ने परिचय के माध्यम से एक दूसरे के साथ आपसी तालमेल, भाई-चारा और स्नेह का परिचय दिया। कार्यक्रम में समस्त शिक्षा विभाग के शिक्षकगण व छात्र- छात्राएँ उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here