Breaking

Your Ads Here

Thursday, February 20, 2025

पुरा महादेव मंदिर में जलाभिषेक करने पहुंचें डीआईजी

 


शाहिद खान

नित्य संदेश, मेरठ। डीआईजी मेरठ रेंज कलानिधि नैथानी ने आगामी फाल्गुन महाशिवरात्रि पर पुरा महादेव मन्दिर परिसर में पैदल गश्त कर मेले की व्यवस्थाओं को परखा। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व मनाया जाएगा। काफी संख्या में श्रृद्धालु पुरामहादेव मंदिर में जलाभिषेक करने पहुंचते हैं।

डीआईजी ने कहा कि कांवड़ियों को जलाभिषेक में समस्या न हो इसकी पूरी व्यवस्था की जाए। पार्किंग स्थल चिन्हित कर वाहनों की सुव्यवस्थित पार्किंग कराई जाए, जिससे मेला क्षेत्र व मंदिर परिसर में कोई भी अनावश्यक वाहन न जाने पाए। इसके साथ ही ट्रैफिक डायवर्जन का प्लान बनाकर लागू करें। पुलिस ड्यूटी से लेकर सभी ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को श्रृद्धालुओं से अच्छा व्यवहार करने को कहें। साथ ही ड्यूटी समय-समय पर बदलती रहे। कांवड़ मार्ग, मेला क्षेत्र और मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाएं। कंट्रोल रूम बनाकर उससे सारे कैमरों को जोड़ें। पूरा मेला क्षेत्र अंडर सीसीटीवी होना चाहिए। मेले में किसी प्रकार की छेड़खानी, स्नैचिंग या दूसरी घटनाएं न हों इसके लिए पुलिस तैनात रहे।

एंटी रोमियो, गुंडा दमन दल भी एक्टिव रहे

कांवड़ मार्ग, मेला क्षेत्र, संवेदनशील, अतिसंवेदन शील क्षेत्रों में बैरियर लगाकर पुलिस डिप्लॉय करें। मेले में छेड़छाड़, मारपीट जैसी घटनाओ को रोकने के लिए एंटी रोमियो, गुंडा दमन दल, महिला पुलिस सभी लगाएं। एलआईयू, एएस चैक टीम भी एक्टिव रहे। मंदिर परिसर और गर्भगृह में एक्सिस कंट्रोल किया जाए। फायर सुरक्षा, प्राथमिक चिकित्सा की पूरी व्यवस्था रखें।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here