नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। सरधना क्षेत्र में
गौ तस्करी का एक बड़ा मामला सामने आया है। कुछ लोग खुद को राजस्थान से आए चरवाहे बताकर
क्षेत्र में घूम रहे थे। ये लोग स्थानीय गायों को अपनी राजस्थानी गायों के साथ मिलाकर
ले जा रहे थे।
मामला देर रात का है। बजरंग
दल कार्यकर्ताओं ने देखा कि एक बड़ा टैंकर करनावल के जंगल में नितिन देला के खेत पर
आया। टैंकर की लाइट बंद करके गायों को चुपचाप लादा जा रहा था। मौके पर अभिषेक चौहान,
अजब सिंह शास्त्री, नितिन करनावल, राहुल और अनुज बजरंगी पहुंचें। कार्यकर्ताओं को देखते
ही तस्कर ट्रक और सामान छोड़कर फरार हो गए। सूचना मिलते ही दो थानों की पुलिस फोर्स
के साथ क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंचे। जिला संयोजक अनुज बजरंगी ने बताया कि ये लोग
कई महीनों से क्षेत्र के जंगलों में डेरा डाले हुए थे। वे स्थानीय पशुओं को नशे का
इंजेक्शन देकर ट्रक में ले जाते थे। उनका अनुमान है कि अब तक हजारों पशुओं की तस्करी
हो चुकी है। संदिग्धों के पास आधार कार्ड या कोई पहचान पत्र नहीं मिला है। कार्यकर्ताओं
को शक है कि ये लोग बांग्लादेश से आए रोहिंग्या शरणार्थी हो सकते हैं। पुलिस का कहना
है कि मामले की जा रही है।
No comments:
Post a Comment