नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। मेरठ बार एसोसिएशन
द्वारा मुख्य चुनाव अधिकारी व उनके सहयोगी मंडल को मेरठ बार चुनाव के संबंध में पत्र
देकर आपत्ति जताई है, उनका कहना है कि मेरठ बार एसोसिएशन का चुनाव 2025-26 जो 27 फरवरी
के लिए प्रस्तावित है.
ऐसा संज्ञान में आया है
कि सीओपी रिनुअल फार्म में काफी गलतियां थी और कई वकीलों के सीओपी रिनुअल में बार काउंसिल
आफ यूपी द्वारा की गई जांच में कमियां सामने आई है. उनके द्वारा संशोधित लिस्ट अभी
तक अपनी अधिकृत वेबसाइट पर या अन्य माध्यम से नहीं दी गई है. यदि सही लिस्ट जारी की
जाती है तो पूरी चुनाव प्रक्रिया पर इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. इस दौरान एडवोकेट
पंकज जैन, उदित गर्ग ने मांग की है। नई सीओपी अपडेट के आधार पर अविलम्ब जारी की जाए
और इसी के अनुसार चुनाव कराए जाए.
No comments:
Post a Comment