नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। शहीद मंगल पांडे
राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय माधवपुरम में राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों
ही इकाइयों के सप्त दिवसीय विशेष शिविर के सातवें दिवस में सर्वप्रथम स्वयं सेविकाओं
ने राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य जीत का गायन किया, तत्पश्चात श्रमदान कर साफ सफाई
की।
शिविर के अंतिम दिवस में
समापन सत्र महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. (डॉ.) अंजु सिंह की अध्यक्षता में आयोजित रहा।
समापन सत्र में सर्वप्रथम सभी अतिथियों ने सरस्वती मां का माल्यार्पण किया, तत्पश्चात
स्वयं सेविकाओं के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। प्राचार्य प्रोफेसर
डॉक्टर अंजू सिंह ने कहा कि एक सशक्त राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका सबसे अहम
होती है, अतः एक युवा में नेतृत्व के साथ-साथ अच्छे नागरिक होने के भी सभी गुण विद्यमान
रहने चाहिए, तभी हम एक स्वस्थ व सशक्त राष्ट्र की परिकल्पना कर सकते हैं। राष्ट्रीय
सेवा योजना जैसे कार्यक्रम इसी प्रकार के लक्ष्यों के साथ आगे बढ़ते हैं, जिनमें सभी
को उत्साह पूर्ण प्रतिभागिता करनी चाहिए। शिविर के संचालन में समिति सदस्यों का सहयोग
भरपूर रहा।
No comments:
Post a Comment