Breaking

Your Ads Here

Friday, February 28, 2025

नियमित देखभाल नहीं करने से जवानी में बूढ़े हो जाएंगे दांत: डा. प्रियंका सिंघल

 


रवि गौतम

नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। अगर आपके दांत खराब हो रहे हैं तो उन्हें नजर अंदाज कतई न करे। यह न सोचें कि बाद में अच्छे दांत आएंगे और सही रहेगें। अगर इनका ख्याल नहीं रखा गया तो अच्छे दांत आने पर जल्दी खराब होने शुरू हो जाएंगे। इनमें कैविटी, कीड़ा लगना, मसूड़ों का कमजोर व सूजन होना आम हो जाएगा। यह बात नगर के कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय में लगे स्वास्थ्य शिविर में छात्राओं के दांतों की जांच के दौरान दंत रोग चिकित्साधिकारी ने कहीं।

गोल्ड मेडल लिस्ट दंत रोग चिकित्साधिकारी डॉ. प्रियंका सिंघल ने शिविर में लगभग 80 छात्राओं के दांतों की जांच की। जांच के दौरान दांतों को स्वस्थ्य बनाये रखने के टिप्स दिये। सही देखभाल व ब्रश करने का तरीका भी समझाया। शिविर में सभी छात्राओं को ओरल हाईजीन किट वितरित की गई। शिविर में जादूगर अरविंद ने छात्राओं को दांतों के प्रति लापरवाही से होने वाले दुष्परिणामों को दिखाया। सही समय पर उपचार कराने के लिए भी प्रेरित किया। इस दौरान बीपीएम इकरार अहमद, नेत्र परीक्षण अधिकारी जसवीर कुमार, नर्सिंग ऑफिसर प्रदीप कुमार, मोहित, रिजाऊल खान व स्कूल का स्टाफ मौजूद रहा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here