नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। योगी सरकार ने 8,08,736.06 रुपये का बजट पेश कर दिया है. बजट में पहली बार एक जनपद एक खेल योजना की शुरुआत की गई है. इसके लिए प्रदेश सरकार सभी 72 जिलों में खेलो इंडिया सेंटर भी संचालित करेगी. वाराणसी में क्रिकेट स्टेडियम के लिए भी बजट की सौगात मिली है,
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट पेश करते हुए कहा, प्रदेश स्तर पर एक खेल विश्वविद्यालय का निर्माण मेरठ में किया जा रहा है. इसके लिए कुल 223 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है. वाराणसी में पीपीपी मॉडल पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकट स्टेडियम का निर्माण तथा खेलो इंडिया के तहत वाराणसी के सिगरा स्टेडियम का व्यापक विकास कराया जा रहा है,
उत्तर प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता व भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा का भी बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने इस बजट को आत्मनिर्भरता, समावेशिता और ग्रामीण उत्थान का प्रतीक बताते हुए प्रधानमंत्री यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व वित्त मंत्री सुरेश खन्ना का आभार जताया है साथ ही कहा कि यूपी बजट आत्मनिर्भरता, समावेशिता और व्यापारी उत्थान का प्रतीक है. व्यापारियों व युवा खिलाड़ियोंके लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं.
भाजपा नेता विनीत शारदा ने भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने कहाँ यूपी के वित्त मंत्री को हमने जो सुझाव माँग पत्र दिया है उसमे से अधिकांश हमारे सुझाव वित्त मंत्री सुरेश खन्ना जी ने स्वीकार करके उत्तर प्रदेश के साथ देश के व्यापारी एवँ लघुउधमी और युवायो का ध्यान रखा है इसके लिए दिल से कोटि कोटि धन्यवाद दिया,
No comments:
Post a Comment