Breaking

Your Ads Here

Sunday, February 23, 2025

छात्रों की सुरक्षा में लापरवाही, घटना को दावत दे रहा स्कूल ?



राहुल गौतम

नित्य संदेश, मेरठ। मामला सनसाईन एकेडमी स्कूल सिसौली से संबंधित है, स्कूल के बाहर एक बस खड़ी है, जिसमें छोटे-छोटे बच्चे स्कूल की बस में बैठने जा रहे है और कुछ पहले से बच्चे बैठे है। ध्यान देने वाली बात है कि  इस बस में ना तो आगे नंबर प्लेट है और ना ही पीछे नंबर प्लेट नहीं है, और यह भी नहीं कह सकते कि इस बस का फिटनेस सर्टिफिकेट है भी या नहीं, यह बस गढ़ रोड पर दौड़ रही हैं। 

स्कूल में लगभग दो सो प्लस बच्चे इस एकेडमी में पढ़ रहे है और पांच से सात किलो मीटर के दायरे से बच्चे स्कूल आते जाते है। घटना हुई  तो कोन लेगा इसकी जिम्मेदारी? इस स्कूल में जिस किसी के बच्चे पढ़ रहे है यह जिम्मेदारी उनको खुद उठानी पड़ेगी, क्योंकि स्कूल प्रबंधन उड़ा रहा है नियम की धज्जियां। आरटीओ का भी स्कूल की तरफ नहीं है ध्यान की गाड़ी पर नहीं है है, नंबर प्लेट अब देखना है कि आरटीओ विभाग इसमें क्या कार्यवाही करता है?सनसाईन एकेडमी स्कूल में कॉल पर इसकी जानकारी ली गई तो मैडम ने बताया कि बस में कुछ काम चल रहा हैं, इसलिए नंबर प्लेट उतार दी, लेकिन मैडम को अवगत करा दिया गया है कि बिना नंबर प्लेट की बस में बच्चे सफर कर रहे है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here