Breaking

Your Ads Here

Sunday, February 23, 2025

प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को मिला पुरस्कार



नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। मोहिउद्दीनपुर स्थित शांति निकेतन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में आयोजित तीन दिवसीय "शॉर्क टैंक - एसएनजीआई - सपने आपके, जिम्मेदारी हमारी" कार्यक्रम का समापन हर्षोल्लास के साथ हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर रहे। 

समापन समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा रिबन काटकर एवं मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई। आयोजन में 208 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिनमें बागपत, बड़ौत, पालम (नई दिल्ली), दिल्ली सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के युवा शामिल रहे। कार्यक्रम में विभिन्न नवाचार और स्टार्टअप विचार प्रस्तुत किए गए, जिनमें एआई, मोती आभूषण, ऑटो मोबाइल एवं गैराज, सिलाई केंद्र, पार्लर, बुटीक, मशरूम की खेती, टिफिन सर्विस, गोल्ड बिजनेस, डिटर्जेंट पाउडर निर्माण, कृषि अपशिष्ट प्रबंधन, ब्लाइंड एआई स्टिक, कार मैट्रीमोनियल वेबसाइट, मिर्च-मसाले व्यवसाय, कपड़ों व मोबाइल कवर पर पेंटिंग, भगवान की पोशाक, ऊनी वस्त्र, सजावटी सामान, डेयरी प्रोडक्ट, कढ़ाई-बुनाई जैसे अनूठे विचार प्रस्तुत किए गए। प्रतियोगिता का मूल्यांकन संस्थान की प्राचार्या डॉ. रीना बंसल, कॉलेज कोऑर्डिनेटर मनोज कुमार, एकेडमिक कोऑर्डिनेटर डॉ. प्रीति विकल और रुद्रा डिफेंस एकेडमी के असिस्टेंट डायरेक्टर नागेश्वर शर्मा ने किया। उन्होंने प्रतिभागियों के विचारों को बारीकी से सुना और उनसे विभिन्न प्रश्न पूछे, जिनका उन्होंने संतोषजनक उत्तर देकर निर्णायकों को प्रभावित किया। 

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हेमलता (डिटर्जेंट पाउडर निर्माण), योगेश (कृषि अपशिष्ट) और हर्ष त्यागी (ब्लाइंड एआई स्टिक) ने प्राप्त किया, जिन्हें ₹31,000 की नकद राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया। द्वितीय स्थान अभिनव (एआई) को मिला, जबकि तृतीय स्थान पर ममता सिंह (मशरूम कटाई) और चतुर्थ स्थान पर प्रेरणा (मोती आभूषण) रहीं। इसके अलावा, सुमित चौधरी एवं पारस चौधरी (ऑटोमोबाइल एवं गैराज) को भी सम्मानित किया गया। मंच संचालन का दायित्व अंकिता पाल ने कुशलतापूर्वक निभाया। इस दौरान प्राचार्या डॉ. रीना बंसल, एकेडमिक कोऑर्डिनेटर डॉ. प्रीति विकल, कॉलेज कोऑर्डिनेटर मनोज कुमार, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर प्रवीन शर्मा, रुद्रा डिफेंस एकेडमी के सहायक निदेशक नागेश्वर शर्मा आदि उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here