Breaking

Your Ads Here

Tuesday, February 25, 2025

शिव पार्वती एवं नंदी बाबा की प्राण प्रतिष्ठा कर शिव लिंग की स्थापना की

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। फतेउलापुर में महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर नव निर्मित भगवान महाकालेश्वर शिव मन्दिर में शिव पार्वती एवं नंदी बाबा की प्राण प्रतिष्ठा कर शिव लिंग की स्थापना की गयीl 

प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मुख्य अतिथि मुख्य यजमान भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डा चरण सिंह लिसाडी रहे. समारोह की पूजा पूज्य संत रामानंद महाराज व संत त्रिलोकी ने सम्पन्न करायी. इस अवसर पर डॉ चरण सिंह लिसाडी ने कहा कि भगवान शिव समरसता के सबसे बड़े आदर्श है! वह समाज के कल्याण हेतु विष को भी कंठ मे धारण करते है! शिव बारात नाम ही सामाजिक एकता व समरसता का सबसे बड़ा संदेश है! शिव से बड़ा कोई नहीं है! मन्दिर मे बुधवार प्रातः 6.30 बजे से जलाभिषेक होगा! 
इस अवसर पर उद्घाटन कर्ता भाजपा नेता डॉ चरण सिंह लिसाड़ी, रामानंद महाराज, त्रिलोकी नाथ महाराज, मुख्य आयोजक गंगा प्रसाद, राजकुमार शर्मा दायमपुर, संतराम बौद्ध, ओमपाल, भोले वाल्मीकि, वेद प्रकाश लोधी, दीपचंद, प्रमोद कुमार, मनोज शर्मा जगत सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here