Breaking

Your Ads Here

Tuesday, February 25, 2025

खेल से सदैव स्वस्थ्य शरीर का निर्माण होता है जो जीवन में सहायक होता है: गौरव चौधरी


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही प्रदेश स्तरीय समन्वय जूनियर बालक कुश्ती 03 दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन भव्य रूप से किया गया। प्रतियोगिता के तीसरे व अन्तिम दिन ग्रीको रोमन के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण गौरव चौधरी (जिला पंचायत अध्यक्ष) द्वारा किया गया।

मुख्य अतिथि द्वारा खिलाडियों को कहा कि खेल में जीत हार का बहुत महत्व नहीं होता, परन्तु खेल से जो शिक्षा मिलती है जीवन में उसका बहुत महत्व होता है। खेल से सदैव स्वस्थ्य शरीर का निर्माण होता है जो जीवन में सहायक होता है।समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डा. विपिन टाडा (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक) थे। इस अवसर पर श्री टाडा ने कहा कि खिलाडी समाज का आईकाॅन होता है जिसके रहन-सहन का असर अन्य लोगों पर भी पडता है. खिलाडी भोला, सरल अनुशासिक एवं नियम के मानने वाला होता है जिससे समाज की धरोहर के रूप में माना जाता है फ्री स्टाइल कुश्ती के विजेता खिलाडियों को पुरस्कार इन्हीं के कर कमलों द्वारा वितरण किया गया. उक्त प्रतियोगिता मे शिकायत निदानकर्ता के रूप मे आये देवी प्रसाद (क्रीडाधिकारी मऊ) मौजूद रहे। कुश्ती प्रतियोगिता मे कुल 15 मण्डलो के खिलाडियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। 

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here