Breaking

Your Ads Here

Friday, February 21, 2025

विकल्प नहीं संकल्प के साथ आगे बढ़ें: अरुण गोविल


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना स्वामी विवेकानंद डीजी शक्ति योजना के अंतर्गत परास्नातक छात्रों को डिजिटल शिक्षा से जोड़ने के उद्देश्य से टैबलेट वितरण किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ में टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मेरठ-हापुड़ लोकसभा सांसद एवं प्रख्यात अभिनेता अरुण गोविल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

अरुण गोविल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए विकल्पों की ओर देखने के बजाय संकल्प के साथ आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा संकल्प का कोई विकल्प नहीं होता। यदि आप दृढ़ निश्चय के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढ़ेंगे, तो सफलता निश्चित रूप से मिलेगी। उन्होंने सरकार द्वारा छात्रों को वितरित किए जा रहे टैबलेट के उचित उपयोग पर जोर देते हुए कहा कि इसका सदुपयोग करें और इसे शिक्षा एवं ज्ञानवर्धन के लिए अपनाएं, न कि व्यर्थ कार्यों में इसका दुरुपयोग करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने की। उन्होंने छात्रों को डिजिटल शिक्षा के लाभों से अवगत कराते हुए कहा कि टैबलेट के माध्यम से छात्र अपनी पढ़ाई को और अधिक प्रभावी बना सकते हैं तथा नई तकनीकों का लाभ उठा सकते हैं। कहां की अपने लक्ष्य को निर्धारित करें और पूरे मनोयोग से उसे लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जुट जाएं।

इस कार्यक्रम का संचालन डॉ. रवि प्रकाश ने किया। विश्वविद्यालय के कई शिक्षकों, छात्रों और गणमान्य व्यक्तियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया और सरकार की इस पहल की सराहना की। छात्रों ने भी इस योजना के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की और इसे अपनी शिक्षा को डिजिटल रूप से समृद्ध करने का एक महत्वपूर्ण साधन बताया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण विज्ञान संकाय की डीन प्रोफेसर जयमाला ने प्रेषित किया। कार्यक्रम में प्रोफेसर आरके सोनी, प्रोफेसर अनुज कुमार, डॉ योगेंद्र गौतम ,डा मुक्ति वर्मा, डॉक्टर राहुल शर्मा ,डॉक्टर अनिल कुमार ,डॉक्टर रीना सिंह, डॉक्टर मीनू तेवतिया, शिवम त्यागी,मोहित कुमार, शुभम आदि सहित तीनों विभागों के छात्र-छात्राएं शिक्षक तथा कर्मचारी सम्मिलित हुए।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here