नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस "विकसित भारत 2047: रासायनिक और जैविक विज्ञान के माध्यम से वंचितों तक पहुंचना (VBCB-2025)" का आयोजन अनुसंधान राष्ट्रीय अनुसंधान प्रतिष्ठान (ANRF) द्वारा एसआरएम आईएसटी, दिल्ली-एनसीआर परिसर, गाजियाबाद में 18 से 20 फ़रवरी 2025 को किया गया।
इस कांफ्रेंस में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग की डॉ. मीनू तेवतिया के निर्देशन में प्रोजैक्ट कर रही एमएससी पॉलिमर साइंस की दो छात्राएँ, प्रेरणा कौशिक और शैली शर्मा ने भाग लिया। उन्होंने इस कॉन्फ्रेंस में अपने शोध कार्य पर आधारित वेस्ट से बहुमूल्य पदार्थ बनाने पर पोस्टर प्रेजेंट किया। (VBCB-2025) कांफ्रेंस में प्रस्तुत 150 से अधिक पोस्टर्स का मूल्यांकन किया गया, और इनमें से प्रेरणा कौशिक और शैली शर्मा के पोस्टर को सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया। इसके लिए उन्हें "बेस्ट पोस्टर" अवॉर्ड प्राप्त हुआ, जो कि एक प्रतिष्ठित सम्मान है। पुरस्कार स्वरूप, दोनों छात्राओं को ₹2000 की राशि भी प्रदान की गई।विभागाध्यक्ष प्रोफेसर जयमाला प्रोफेसर आरके सोनी तथा विभाग के सभी शिक्षकों ने छत्रों को बधाई दी
No comments:
Post a Comment