शाहिद खान
नित्य संदेश, मेरठ। शहर को स्वच्छ और पर्यावरण-अनुकूल बनाने के उद्देश्य से नगर निगम ने डोर-टू-डोर गोबर संग्रहण एवं निस्तारण अभियान की शुरुआत की। इस अभियान का शुभारंभ महापौर हरिकांत अहलूवालिया एवं नगर आयुक्त सौरभ गंगवार (IAS) द्वारा दिल्ली रोड स्थित सरस्वती लोक डिपो में रिबन काटकर किया गया।
अभियान के पहले चरण में ब्रह्मपुरी, माधवपुरम, शिव शक्ति नगर और इंदिरा नगर के छह वार्डों को शामिल किया गया है। नगर निगम द्वारा जारी EOI (एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट) के आधार पर चयनित फर्म ओरिजिन 57 ने क्षेत्र में सर्वेक्षण कर 100 डेयरियों से गोबर संग्रहण कार्य शुक्रवार से प्रारंभ कर दिया है। इस सेवा के तहत डेयरी संचालकों से ₹10 प्रति पशु प्रतिदिन की दर से शुल्क लिया जाएगा। नगर निगम और ओरिजिन 57 ने इन छह वार्डों को चार जोनों में विभाजित कर कार्ययोजना तैयार की है। इस पहल के तहत शहर में बिखरे गोबर का वैज्ञानिक निस्तारण किया जाएगा, जिससे स्वच्छता अभियान को और मजबूती मिलेगी।
कार्यक्रम के दौरान नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। महापौर हरिकांत अहलूवालिया, नगर आयुक्त सौरभ गंगवार, अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार, संबंधित वार्डों के पार्षदगण दीपक वर्मा, राजीव गुप्ता, अरुण मचल और रंजन शर्मा सहित ओरिजिन 57 के प्रतिनिधि आशीष त्यागी मौजूद रहे। इसके अलावा, वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश गॉड, ओरिजिन 57 के कुणाल वर्मा, अक्षय त्यागी और हर्ष कुमार, एनवायर्नमेंट क्लब से सावन कनौजिया व उनकी समस्त टीम, तथा निस्वार्थ सेवा वेलफेयर एसोसिएशन से रेखा सिंह भी उपस्थित रहे।
नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि यह योजना शहर की सफाई व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण में भी अहम भूमिका निभाएगी। इस पहल से डेयरी संचालकों को गोबर निस्तारण की सुविधा मिलेगी और सड़कों पर गंदगी फैलने की समस्या से भी निजात मिलेगी।
No comments:
Post a Comment