Breaking

Your Ads Here

Tuesday, February 25, 2025

डीएम की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। कलक्ट्रेट कार्यालय में जिलाधिकारी डा. वीके सिंह की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में सड़क सुरक्षा के संबंध में रखे गये प्रकरणों पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में कुल 19 प्रकरण प्रस्तुत किये गये।

जिलाधिकारी द्वारा बिन्दुवार समीक्षा करते हुये निर्देशित किया गया कि हेल्मेट लगाये जाने/जनजागरूकता के संबंध में शासन से प्राप्त पत्र के क्रम में संबंधित विभागीय अधिकारी दिये गये निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराये। अपर जिलाधिकारी नगर व जिला पूर्ति अधिकारी संयुक्त रूप से यह सुनिश्चित करें कि पैट्रोल पम्प पर हेल्मेट के संबंध में दिये गये निर्देशो का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित हो रहा है, उन्होंने कहा कि जो भी पैट्रोल पम्प दिये गये निर्देशों का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है तो उसके विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। इस अवसर पर सीडीओ नूपुर गोयल, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, जिला आबकारी अधिकारी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here