Breaking

Your Ads Here

Friday, February 28, 2025

वर्किंग मॉडल की प्रदर्शनी का आयोजन किया

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। महावीर विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर विज्ञान से सम्बन्धित वर्किंग मॉडल की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया l 

कार्यक्रम का शुभारम्भ महावीर विश्वविद्यालय की वाइस चेयरपर्सन शीतल कौशिक ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने पोस्टर, वर्किंग मॉडल एवं पी०पी०टी० के माध्यम से विज्ञान के महत्व पर प्रकाश डाला l प्रदर्शनी का मुख्य केन्द्र (एसिड वर्षा) अमल्य वर्षा वंर्किंग मॉडल बना। विभाग के अध्यक्ष शुभम शर्मा ने विज्ञान का सदुपयोग महाकुम्भ में किस प्रकार किया गया है, इस विषय पर चर्चा की। साथ ही सहायक प्रवक्ता आभापाल ने मंच संचालन के साथ- 2 छात्र-छात्राओं को पी०पी० टी० के माध्यम से जागरूक भी किया। प्रदर्शनी में मोनी (BSc, PCM)ने प्रथम स्थान, पूजा (BSc. PCM) द्वितीय स्थान प्राप्त किया। एवं तानिया (B.SC. (PCM) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सुरभी, आशी, नम्रता, कृतिका ने पोस्टर बनाकर प्रदर्शनी में भाग लिया। लक्ष्मी, अनमोल, प्रियांशु, आकाश आदि ने भी प्रतिभागिता निभाई।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here