Breaking

Your Ads Here

Friday, February 21, 2025

गन्ना एवं चीनी मंत्री से की गन्ना समर्थन मूल्य बढ़ाने की मांग

 


नित्य संदेश ब्यूरो

लखनऊ। भारतीय किसान यूनियन इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप तितौरिया ने गन्ना एवं चीनी मंत्री संजय गंगवार के उनके निवास पर भेंट की। इसमें श्री तितौरिया ने किसानों के कल्याण व फसलों का समर्थन मूल्य बढ़ाने जैसे मुद्दों पर बात की।

उन्होंने गन्ना मंत्री से कहा कि इस बार गन्ने का समर्थन मूल्य नहीं बढ़ाया गया, जबकि गन्ना फसल की बुआई की लागत दिनों दिन बढ़ती जा रही है। फसलों का सही मूल्य नहीं मिलने और सरकारों द्वारा किसानों के हितार्थ कोई ठोस योजनाएं लागू नहीं करने से किसान खेती से दूर होते जा रहे हैं। चीनी मिलों पर किसानों का करोड़ों रुपया बकाया है, जबकि चीनी की कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही है, पर न तो गन्ना का समर्थन मूल्य बढ़ाया जा रहा है और न ही चीनी मिलों द्वारा किसानों का बकाया का भुगतान किया जा रहा है। भाकियू इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने गन्ना व चीनी मंत्री से शीघ्र ही यूनियन द्वारा मेरठ में आयोजित किसान सम्मेलन में आने का निमंत्रण दिया। जिस पर गन्ना व चीनी मंत्री ने आने का वायदा किया है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here