Breaking

Your Ads Here

Friday, February 21, 2025

कुश्ती में पश्चिमांचल डिस्कॉम मेरठ के पहलवानो का दबदबा


उत्तर प्रदेश पावर सेक्टर की 50 वीं अर्न्तपरियोजना / डिस्कॉम की कुश्ती, पॉवरलिफ्टिंग/बॉडीबिल्डिंग एवं रस्साकसी प्रतियोगिता का आरंभ

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। मुख्य अतिथि ईशा दुहन (मैनेजिंग डायरेक्टर, पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि.) द्वारा कैलाश प्रकाश स्टेडियम में आयोजित 50वीं उत्तर प्रदेश पावर सेक्टर अर्न्तपरियोजना / डिस्कॉम की दो दिवसीय कुश्ती, पॉवरलिफ्टिंग/बॉडीबिल्डिंग एवं रस्साकसी प्रतियोगिताओं का शुभारंभ फीता काटकर और दीप प्रज्जवलित कर किया। प्रबंध निदेशक ने बाहर से आये खिलाड़ियों को शपथ दिलाकर प्रतियोगिता के आरंभ की घोषणा की। 

प्रबंध निदेशक ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता के आयोजन से उत्तर प्रदेश पावर सेक्टर की अर्न्तपरियोजना / डिस्कॉम के खिलाड़ियों के कुश्ती, पॉवरलिफ्टिंग/बॉडीबिल्डिंग एवं रस्साकसी खिलाड़ियों के लिए एक मंच उपलब्ध हुआ है जिससे खिलाड़ियों को व्यापक स्तर पर लाभ होगा। उन्होंने खिलाड़ियों से आह्वान किया कि विभिन्न खेलों में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर प्रदेश का नाम गौरवान्वित करें। इस अवसर पर उन्होंने उत्तर प्रदेश पावर सेक्टर के विभिन्न अर्न्तपरियोजना / डिस्कॉम से आए प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त किया तथा उन्हें उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में पश्चिमांचल डिस्कॉम की क्रीड़ा अधिकारी  अल्का तोमर ने मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि को पौधा भेट कर स्वागत किया तथा प्रतियोगिता के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन दिलमणी थपलीयाल द्वारा किया गया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here