अर्जुन देशवाल
नित्य संदेश, बहसूमा। दिल्ली-पौड़ी राजमार्ग स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन ब्रांच रामराज के तत्वावधान में 9 मार्च को 11वां रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा।
बृहस्पतिवार को लोगों को
रक्तदान करने को जागरूक करने के लिए सत्संगियों द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन किया
गया। रैली सत्संग भवन से आरंभ होकर मुख्य बाजार, शिव चौक, मंदिर, मार्केट, ढलान वाला
मोहल्ला आदि मार्गो से होती हुई वापस सत्संग भवन पर समापन हुई। रैली में भारी संख्या
में सत्संगियों ने भाग लिया। संचालक राजन तनेजा ने बताया कि रक्तदान वह मानवीय कर्म
है जिसके द्वारा किसी मानव का जीवन बचा जा सकता है। इस मौके पर अजब सिंह, सुरेश चंद
मास्टर, सुभाष, मदन कुमार, राजन कुमार, केपी सिंह धीमान, डॉक्टर श्रीपाल कोहली आदि
मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment