अर्जुन देशवाल
नित्य संदेश, बहसूमा। होली ओर रमजान के त्योहारों को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। बहसूमा पुलिस ने बुधवार शाम को कस्बे में क्षेत्र में पैदल गश्त की।
थाना प्रभारी इंदु वर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गश्त के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग भी की। पुलिस ने दुकानदारों और स्थानीय लोगों से सुरक्षा के बारे में बातचीत की। थाना प्रभारी इंदु वर्मा ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।वहीं उन्होंने कहा कि त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए पुलिस सतर्क हैं। कानून व्यवस्था में बाधा डालने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी ने लोगों से त्योहारों को सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की है।
No comments:
Post a Comment