मोहम्मद सुहैल
नित्य संदेश, मुजफ्फरनगर। कस्बा कांधला निवासी वरिष्ठ राजनेता एवं समाज सेवी शेख मौहम्मद फिरोज को साफ सुथरी ओर स्वच्छ छवि के रहते हुए समाज सेवा में पचास वर्ष की जनसेवा करने के उपरांत उनके निवास पर पंहुच कर सामाजिक संस्था वीरेन्द्र वर्मा विचार मंच ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने स्मृति चिन्ह भेंट कर तथा पटका पहनाकर सम्मानित किया।
उल्लेखनीय है कि मौहम्मद फिरोज कांधला शहर के अति प्रतिष्ठित परिवार से ताल्लुक रखते हैं, इनके पिता मरहूम शेख मोहम्मद रफीक अहमद को वर्ष 1974 मे भारत के राष्ट्रपति द्वारा पदमश्री से सम्मानित किया गया था। इस अवसर पर वर्मा विचार मंच ट्रस्ट संरक्षक मंडल के वरिष्ठ सदस्य पंडित आनन्द प्रकाश त्यागी, प्रमुख समाजसेवी पंडित उमादत्त शर्मा, व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष पवन कंसल, कांधला विचार मंच के उपाध्यक्ष कांग्रेस नेता जगदीश अरोड़ा, शामली जनपद के वरिष्ठ सपा नेता जावेद जंग ने मौहम्मद फिरोज को एक सरल स्वभाव के मृदुभाषी ईमानदार नेता बताया। कार्यक्रम के अंत मे मौहम्मद फिरोज ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि जीवन भर मेरा यही संकल्प रहेगा कि दामन पर कोई दाग ना लगे ओर समाज की सेवा करता रहूं।
No comments:
Post a Comment