नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। अग्रसेन सेवा ट्रस्ट के मंदिर शिलान्यास में देश के जाने-माने बिल्डर न्यू मैक्स से सुनील गोयल भी इस भव्य शिलान्यास में परिवार सहित उपस्थित हुए. उन्होंने कहा क्रांति धरा मेरठ में इस तरह के भविष्य में शामिल होना बड़े सौभाग्य की बात है. उन्होंने सभी ट्रस्टी को शुभकामनाएं व आभार व्यक्त किया व सुधांशु मित्तल, विनीत शारदा, हैदराबाद से आए गोपाल व समाज सेबी अमित अग्रवाल के साथ शिष्टाचार भेंट की व सपरिवार प्रसाद भी ग्रहण किया।
No comments:
Post a Comment