Breaking

Your Ads Here

Thursday, March 6, 2025

त्योहारों तक समस्त अधिकारीगण मुख्यालय पर रहें: डीएम

 



नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। जिलाधिकारी डॉक्टर वीके सिंह ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष 13 मार्च को होलिका दहन तथा 14 मार्च को दुल्हेन्डी/रंग का त्यौहार मनाया जाएगा। दिन में महिलाओं द्वारा होलिका पूजन किया जाता है तथा तत्पश्चात् कुछ स्थानों पर देर रात्रि तक होलिका दहन होता है। 14 मार्च को दुल्हैन्डी के दिन रंग खेला जाएगा, जो कि प्रातः से ही प्रारम्भ होकर दोपहर बाद तक चलता रहता है।

इसके अतिरिक्त पवित्र रमजान माह भी चल रहा है, जिसमें मुस्लिम समुदाय द्वारा रोजा रखा जाता है तथा रात्रि में मस्जिदों में तराबी पढी जाती है और तड़के ही सहरी का कार्यक्रम होता है। जनपद साम्प्रदायिक दृष्टिकोण से अत्यन्त संवेदनशील है। जनपद की अति संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए उक्त पर्वों के अवसर पर विशेष सतर्कता बरते जाने की आवश्यकता है। जनपद की संवेदनशीलता एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने समस्त जिला स्तरीय, तहसील स्तरीय एंव विकास खण्ड स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे आगामी पर्वों के दृष्टिगत किसी भी स्थिति में मुख्यालय से बाहर नही जाएंगें। यदि अपरिहार्य स्थिति में उन्हें मुख्यालय से बाहर जाने की आवश्यकता होगी तो वे अधोहस्ताक्षरी से पूर्वानुमति प्राप्त करने के उपरांत ही मुख्यालय छोड़ेंगे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here