शाहिद खान
नित्य संदेश, मेरठ। एक मुस्लिम छात्रा को हिजाब पहनकर आने पर 12वीं की परीक्षा देने से रोका गया। बताया जा रहा है कि शास्त्री नगर स्थित सीजेडीएवी इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधन ने छात्रा को हिजाब पहनकर परीक्षा देने आने से मना कर दिया।
लोहिया नगर के ग्राम
नरहेड़ा की रहने वाली अर्शीका ग़ाजी बीआर इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा हैं। उसका
परीक्षा केंद्र सीजेडीएवी इंटरनेशनल स्कूल में है। परीक्षा के पहले दिन ही उसे आगे
हिजाब न पहनने की चेतावनी दी गई। जिसके बाद छात्रा ने दो परीक्षा तो किसी तरह दे दीं। 21 फरवरी को फिजिक्स का पेपर हुआ
और 27 फरवरी को केमिस्ट्री का पेपर हुआ, लेकिन स्कूल से सख्त हिदायत मिली, अगर छात्रा
हिजाब पहनकर आई तो आगे की परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा। अगला पेपर गणित का
है जो 8 मार्च को होना है। छात्रा ने इसकी शिकायत स्कूल के प्रिंसिपल से की, लेकिन चेकिंग टीम की हिजाब न पहनकर आने की सख्त हिदायत के बाद उसने इसकी
शिकायत जिले के जिलाधिकारी से की।
आगामी परीक्षा में
हिजाब न पहनकर आने की हिदायत छात्रा ने डीएम डॉ. वीके सिंह से स्कूल प्रबंधन की शिकायत
की। छात्रा ने डीएम से शिकायत में कहा कि स्कूल प्रबंधन धर्म के आधार पर कैसे
भेदभाव कर सकता है। उसने जिलाधिकारी को बताया, अपने साथ
हुए प्रकरण की शिकायत उसने प्रिंसिपल अल्पना जैन से भी की थी, जिस पर उन्होंने अपनी तरफ से तो भरोसा दे दिया, लेकिन चेंकिग टीम की तरफ से सख्त हिदायत दी गई कि हिजाब पहनकर आने पर
परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा। छात्रा ने कहा कि
स्कूल प्रबंधन या चेकिंग टीम उन्हें हिजाब पहनकर स्कूल के अंदर नहीं जाने देगी तो
वो परीक्षा नहीं दे पाएगी और उसका साल खराब हो जाएगा।
प्रिंसिपल ने कही ये
बात...
इस संबंध में स्कूल की
प्रिंसिपल अल्पना जैन से बात की गई, उन्होंने बताया कि छात्रा अभी तक दो परीक्षा दें चुकी हैं। उन्होंने
छात्रा से कहा था कि अगर सीबीएसई की ओर से चेकिंग टीम आती है तो आपको हिजाब हटाना
पड़ सकता है। शुरू में प्रबंधन टीम द्वारा रोका गया था, लेकिन बाद में छात्रा ने परीक्षा दी थी। उन्हें आगे भी नहीं रोका जाएगा।
ये कहना है छात्रा का
वहीं छात्रा ने कहा है
प्रिंसिपल ने तो परमिशन दे दी है, लेकिन गेट पर तैनात चेंकिग टीम हिजाब पहनकर आने की परमिशन नहीं दे रही है।
जिसके बाद उसने इस संबंध में जिलाधिकारी से शिकायत की है।
No comments:
Post a Comment