Breaking

Your Ads Here

Monday, March 3, 2025

विश्व श्रवण दिवस के अवसर पर जागरूकता अभियान का आयोजन किया

 



नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में विश्व श्रवण दिवस के अवसर पर जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा प्रतिवर्ष 3 मार्च को विश्व श्रवण दिवस मनाया जाता है।

इस अवसर पर लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज के नाक, कान, गला रोग विभाग द्वारा एक विशेष स्वास्थ्य जांच संबंधी शिविर एवं जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं छात्र-छात्राओं के साथ समाज के प्रबुद्धजनों ने प्रतिभाग किया। इस दिवस का उद्देश्य लोगों को सुनने की क्षमता और उससे जुड़ी समस्याओं के प्रति जागरूक करना है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, विश्व भर में लगभग डेढ़ अरब लोग किसी न किसी प्रकार की श्रवण नानी से प्रभावित हैं, समय पर उपचार और रोकथाम के उपाय से इस समस्या को कम किया जा सकता है। इस वर्ष विश्व श्रवण दिवस की थीम “जो सुनने और संचार से जुड़ी समस्याओं की रोकथाम और समाधान“ पर केंद्रित है। इस अवसर पर एक विशेष जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। जिसमें विशेषज्ञों ने कानों की देखभाल, सुनने की क्षमता को बनाए रखने, समय पर इलाज की आवश्यकता पर जोर दिया।

आधुनिक तकनीकों के उपयोग की जानकारी दी

मेडिकल कॉलेज के नाक, कान, गला रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. विनीत कुमार शर्मा ने ने कहा, "सुनने की क्षमता हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, हमें इसे सुरक्षित रखने के लिए समय-समय पर जांच करवानी चाहिए।" इस कार्यक्रम के दौरान मुफ्त श्रवण जांच शिविर, विशेषज्ञ परामर्श, सुनने की क्षमता को सुरक्षित रखने के उपायों पर कार्यशालाएं आयोजित की गईं। नाक, कान, गला रोग विभाग की सहायक आचार्य डॉ. दीप्ति सिंह ने लोगों को ध्वनि प्रदूषण के प्रभाव और हियरिंग एड जैसी आधुनिक तकनीकों के उपयोग की जानकारी भी दी गई।

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया जागरूक

कार्यक्रम में एमबीबीएस के छात्र-छात्राओं ने मंच पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को श्रवण क्षमता के प्रति जागरूक होने का संदेश दिया। कार्यक्रम में कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. धीरज बालियान, डॉ. ज्ञानेश्वर टाँक, डॉ. अनुपम वर्मा, डॉ. सीमा जैन, डॉ. ललिता चौधरी, डॉ. संजीव कुमार, डॉ. लोकेश कुमार सिंह, डॉ. प्रीति सिंह, डॉ. नवरत्न गुप्ता, डॉ. अंशु सिंह आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here