Breaking

Your Ads Here

Sunday, March 2, 2025

वाहन धुलाई केंद्र पर युवक की पिटाई, घटना कैमरे में हुई कैद

 


शाहिद खान

नित्य संदेश, मेरठ हापुड़ रोड स्थित एक वाहन धुलाई केंद्र पर रविवार को वाहन धोने की बारी को लेकर हुए विवाद में कार सवारों ने छोटा हाथी चालक को बुरी तरह पीट दिया।

जाकिर कॉलोनी निवासी इस्माइल अपने छोटा हाथी की धुलाई के लिए वॉशिंग सेंटर पहुंचा था। इसी दौरान कुछ कार सवारों से पहले वाहन धुलाई को लेकर उसका विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि कार सवारों ने लोहे के पाइप और रॉड से इस्माइल पर हमला कर दिया। आरोपियों ने उसे दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और गंभीर हालत में छोड़कर मौके से फरार हो गए। पूरी घटना वॉशिंग सेंटर में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने एक आरोपी की पहचान रूपक के रूप में की है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here