Breaking

Your Ads Here

Wednesday, November 6, 2024

25 छात्राओं को निः शुल्क चश्में वितरित किए



चिकित्सकों ने बीमारियों से बचाव के छात्राओं को जागरूक किया

रवि गौतम 
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। बुधवार को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत राजकीय कन्या इंटर कालिज में चिकित्सकों ने छात्राओं के स्वास्थ्य परीक्षण किया और 25 छात्राओं को निः शुल्क चश्मे वितरित किए गए।

डॉ० लता गौतम, नेत्र परीक्षण अधिकारी जसवीर कुमार, फिजियोथैरिपस्ट निकिता बंसल ने छात्राओं को स्वास्थ्य परीक्षण किया। जिसमें २५ छात्राओं के आंखों में परेशानी पाये जाने पर निः शुल्क चश्में वितरित किए। डॉ० लता न महिला संबंधित बीमारियों की जानकारी देते हुए बचाव के बारे में बताया। सीएचसी प्रभारी डॉ० रवि शंकर ने कहा कि वायरल बुखार का प्रकोप चल रहा है। बचाव के लिए पुरे आस्तीन के कपड़े पहने, सोते समय मच्छर दानी व घरों में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखे। भासी बोजन व कटे फलों का प्रयोग न करे। सावधानी हो बचाव है।

 कार्यक्रम में डॉ० सरित तोमर ने बताया कि ओपिड़ी में बुखार के मरीजों के साथ खांसी, नजला, जुकाम, अस्थमा, टीबी आदि के मरीज पहुंचे रहे है। बच्चों में पेट दर्द की शिकायत मिल रही है। उपचार कर बचाव के टिप्स बताए गए है।

डेंटिस्ट प्रियंका सिंघल ने बताया कि बच्चों को नियमित सुबह शाम बुश करने की आदत डालनी चाहिए, जिससे दांत स्वस्थ रहेगें स्वस्थ शरीर में दांतों का भी महत्वपूर्ण योगदान है। इस दौरान डॉ० किरण सिंह, डॉ० प्रियंका सिंघल, शिवम, नरेंद्र उर्फ टीटू, तुषार, एलटी जितेंद्र, अंकित कुमार, सुभाष, अवनीश आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here